UP News: सीएम योगी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात, आज नामांकन में होंगे शामिल
UP News: सीएम योगी ने 23 जून को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे.
Lucknow News: राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज, 24 जून को अपना नामांकन करेंगी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले बीते बृहस्पतिवार को मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी
सीएम योगी ने द्रौपदी मूर्मी से की मुलाकात
दरअसल, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नामांकन से एक दिन पहले गुरुवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मी से 11 अकबर रोड पहुंच शिष्टाचार भेंट की. सीएम योगी ने गुरुवार सुबह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल के टॉपरों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
आज राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगी द्रौपदी मुर्मू
इधर, राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने खुद एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की. राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का देश भर में और समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है. जमीनी समस्याओं के प्रति उनकी समझ और भारत के विकास को लेकर उनकी दृष्टि उत्कृष्ट है.’
नामांकन से पहले द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी से की मुलाकात
राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मुर्मू 23 जून को दिल्ली पहुंचीं. इस क्रम में मुर्मू आज प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
Also Read: UP News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा की आज अहम बैठक, पार्टी के सभी सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति पद के लिए कब होगा चुनाव
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून नामांकन की अंतिम तारीख है. राष्ट्रपति पद के लिए18 जुलाई को चुनाव होगा, जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी. राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से है. आंध्र प्रदेश के अलावा उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है.