सीएम योगी ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को सिद्धार्थनगर के दौर पर पहुंचे, जहां से उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 12:37 PM
an image

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, नए मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू किए जाएंगे. पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर प्रयास हुए हैं. संक्रमण से बचने की जानकारी दी जाएगी. स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जानकारी देंगे. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, दिमागी बुखार पर हमने काबू पाया है. लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक हुए.

काला नमक चावल की खुशबू पूरे देश में पहुंच चुकी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि, 05 वर्ष में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के पास है. हम लोगों ने तो श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी जी की स्मृति में महात्मा बुद्ध की इस पावन धरा पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि, काला नमक चावल, जिसकी खुशबू जो पहले सिद्धार्थनगर तक सीमित थी, आज वह पूरे देश में पहुंच चुकी है. अब इसे दुनिया में महात्मा बुद्ध के विचारों की तरह ही पहुंचाना है. इसलिए हमने सिद्धार्थनगर से ODOP के रूप में काला नमक चावल चुना है.

कहीं भी गंदगी न होने दें- सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम कहीं भी गंदगी न होने दें. गंदगी होगी तो मच्छर होंगे, मच्छर होंगे तो मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, डेंगू, काला ज्वर होगा. इसलिए प्रयास होना चाहिए कि कहीं गंदगी व जलजमाव न हो.

Exit mobile version