Loading election data...

यूपी में ट्रांसफर विवाद के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, आज पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्हें आज बधाई देने पहुंचेंगे, हालांकि, एक खबर ये भी है कि यूपी में तबादले को लेकर चल रहे विवाद के बाद सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएण को दिल्ली तलब किया गया है, जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 8:22 AM

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 22 जुलाई को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए दिल्ली में रात्रिभोज की मेजबानी की, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद आज उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे, हालांकि, एक खबर ये भी है कि यूपी में तबादले को लेकर चल रहे विवाद के बाद तीनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है, जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी.

आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. खबर है कि सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम आज देश की राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली में 24 जुलाई को बीजेपी की होने वाली बैठक को लेकर भी संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली में रखे गए रात्रिभोज में शामिल हुए सीएम योगी

दरअसल, 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए यहां रात्रिभोज की मेजबानी की, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित द्रौपदी मुर्मू भी कोविंद के विदाई रात्रिभोज में शामिल हुईं, जिनका कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है.

रात्रिभोज में अधीर रंजन चौधरी भी हुए शामिल

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रिभोज में देश के लगभग सभी हिस्सों के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें कई पद्म पुरस्कार विजेता और आदिवासी नेता हैं. रात्रिभोज के मौके पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे. रात्रिभोज में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए.राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वालीं मुर्मू सोमवार को संसद के सेंट्रल हॉल में पद की शपथ लेंगी.

Next Article

Exit mobile version