UP में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री
योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) का विस्तार करेगी. यह योगी सरकार का तीसरा विस्तार होगा. इसके लिए भाजपा संगठन और सरकार ने नाम तय कर लिए हैं. जल्द ही यूपी में 7 नए मंत्री बनाए जाएंगे.
योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में विस्तार और फेरबदल को लेकर चल रहे अटकलों का सिलसिला थमने का वक्त आ गया हैं. योगी सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) का विस्तार करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मुलाकात के बाद यह संभावना मजबूत हो गई है.
कहा जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व के दिल्ली से लौटते ही किसी भी दिन मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि विधान परिषद सदस्य के लिए भी चार नामों पर सहमति बन गई है.
यूपी में कुल 53 मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार में अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सहित कुल 53 मंत्री हैं. इनमें 23 कैबिनेट, नौ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 21 राज्यमंत्री हैं. मानक के अनुसार साठ मंत्री बनाए जा सकते हैं, इसमे सात नए और मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है.
Also Read: अफगानिस्तान में महिलाओं-बच्चों का कत्लेआम, कुछ लोग बेशर्मी से कर रहे समर्थन, तालिबान पर बोले योगी आदित्यनाथ
एमएलसी से बन सकते हैं मंत्री
एमएलसी मनोनयन की प्रक्रिया रुकी है. चर्चा यही है कि नए एमएलसी में से भी एक-दो को मंत्री बनाया जा सकता है, इसलिए हर तरह से समीकरण पर विचार किया जा रहा है. जिस तरह से विधानमंडल सत्र स्थगित होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे, उससे ही संभावनाओं ने जोर पकड़ लिया कि मानसून सत्र के लिए ही प्रक्रिया रुकी थी.
सूत्रों के अनुसार, नड्डा और शाह के साथ हुई मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी बनाए जाने के लिए चार नामों पर सहमति बन गई है. अब दिल्ली से लौटकर किसी भी दिन नामों की घोषणा हो सकती है.
ओबीसी में शामिल हो सकती हैं कुछ जातियां
सूत्रों ने बताया कि भाजपा प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की इस अहम मुलाकात में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. केंद्र सरकार से राज्यों को मिले अधिकार के तहत प्रदेश की कुछ सामान्य वर्ग में शामिल जातियों को पिछड़े में शामिल किया जा सकता है. 17 अतिपिछड़ों को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने प्रक्रिया पहले से संभावित है.
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में यूपी में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. उसको देखते हुए ही सियासी और जातीय समीकरणों के लिहाज से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कही जा रही है. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें काफी समय से लगाई जाती रहीं. लेकिन इस बीच केंद्रीय स्तर पर पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार हुआ. उसमें भी सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व यूपी का ही देखने को मिला. उस विस्तार में संजय निषाद जैसे चेहरों को जगह नहीं मिलने पर इन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. अब सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल में संजय निषाद को जगह दी जाएगी.
Also Read: CM आदित्यनाथ ने Olympic पदक विजेताओं को किया सम्मानित, खेलों को गोद लेगी योगी सरकार
Posted By Ashish Lata