Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी में जन्माष्टमी पूजन करेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी
सीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और तीर्थ यात्रियों के लिए नि:शुल्क शुरू किए जाने वाले अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण भी करेंगे. वे संतों के साथ भोजन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा और वृंदावन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन और मथुरा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और तीर्थ यात्रियों के लिए नि:शुल्क शुरू किए जाने वाले अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण भी करेंगे. वे संतों के साथ भोजन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा और वृंदावन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
मथुरा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को लखनऊ एयरपोर्ट से वृंदावन के लिए उड़ान भरेंगे.
-
करीब 1:00 बजे वृंदावन में बनाए गए पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से 1:05 बजे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा भवन वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे.
-
सीएम योगी 1:10 बजे से 1:55 बजे तक अन्नपूर्णा भवन का भ्रमण करेंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटेंगे.
-
इसके बाद 1:55 बजे वह टीएफसी वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे.
-
दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक सीएम श्रीकृष्ण उत्सव में भाग लेंगे.
-
इस बीच अन्नपूर्णा भोजनालय का उद्धघाटन भी करेंगे.
-
इस दौरान सीएम योगी संतों के साथ भोजन भी करेंगे. इस दौरान भोजनालय में सेवा करने वाले 1000 लोग और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे.
-
3:30 बजे सीएम योगी पवनहंस हेलीपैड से रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
-
यहां से करीब 4 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर वे 4:30 बजे तक पूजा अर्चना करेंगे.
-
अंत में करीब 4:40 बजे रामलीला मैदान से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.
20 बार मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन आए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी कई बार मथुरा का दौरा कर चुके हैं. अपनी सरकार के पहले कार्यकाल में करीब 20 बार मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन के दौरे पर आए थे. पिछली साल 30 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री मथुरा आए थे और श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की थी.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत