सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, गोमती नदी पर करेंगे दीपदान

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 9:12 AM

भारत की आजादी के महानायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को हुई थी. देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है. आज के दिन ही 1948 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. तभी से उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सीएम योगी ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं.

गोमती नदी के किनारे दीपदान का कार्यक्रम

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन, सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. गोमती नदी के किनारे दीपदान का कार्यक्रम आज शाम 5 बजे शहीद स्मारक स्थल पर होगा.

Next Article

Exit mobile version