Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, बताया ‘नया भारत का शिल्पी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने एक महान आदर्श जिस तरह देश के सामने रखा, उसका परिणाम हमारे सामने है. सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. आजादी के बाद संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और स्वतंत्र भारत का स्वरूप किस प्रकार से होना चाहिए, इसे लेकर भी उन्होंने काम किया.
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर गुरुवार को उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जीपीओ स्थित पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
एकात्मता के प्रतीक हैं सरदार पटेल
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कहा कि सरदार पटेल ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की रचना का महान कार्य किया है. वह भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं.
एक महान आदर्श किया पेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने एक महान आदर्श जिस तरह देश के सामने रखा, उसका परिणाम हमारे सामने है. सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. आजादी के बाद संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और स्वतंत्र भारत का स्वरूप किस प्रकार से होना चाहिए, इसे लेकर भी उन्होंने काम किया. वर्तमान भारत के शिल्पी के रूप में भी हम जिस महापुरुष को श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण करते हैं, वह नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का है.
जूनागढ़-हैदराबाद रियासतों की हरकतों के बारे में सब अवगत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारत के 563 देसी रियासतों का एकीकरण करके भारत गणराज्य का हिस्सा बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था. कई रियासतें ऐसी थी जो समय कहीं ना कहीं विचलन की स्थिति में थीं. इनमें जूनागढ़ और हैदराबाद की रियासतों के बारे में, उनकी हरकतों के बारे में हर व्यक्ति जानता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने इन लोगों की एक नहीं चली. सभी रियासतों ने शांतिपूर्ण तरीके से भारत गणराज्य का हिस्सा बनकर वर्तमान भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया.
नए भारत के निर्माण में निभायी अहम भूमिका
सीएम योगी ने कहा इसका सबसे अधिक श्रेय किसी महापुरुष को जाता है तो वह सरदार वल्लभभाई पटेल हैं. उन्होंने नए भारत के निर्माण के लिए अपनी अहम भूमिका को निभाया. देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्या सुधार होना चाहिए, कृषि क्षेत्र का कैसे विकास करना चाहिए, पशुधन की अन्नदाता किसानों के जीवन में क्या भूमिका हो सकती है, तमाम विषयों पर आजादी से पहले और आजादी के तत्काल बाद सरदार पटेल ने प्रभवी तरीके से अपनी बात कही और इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.
Also Read: Lucknow: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में शिरीष कुंदर की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश…
सरदार पटेल आज भी प्रासंगिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा आजादी की लड़ाई के दौरान और आजादी की लड़ाई के बाद जिस प्रकार की भूमिका का निर्वहन किया गया, वह आज भी प्रासंगिक और हम सबके लिए प्रेरणादयी है.