Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर पहली बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचेे. इस बीच सीएम योगी ने अयोध्या में रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किए.
अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… pic.twitter.com/OpJwGCavnJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 1, 2022
इसके साथ ही वे इस प्रवास के दौरान अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक भी करेंगे. दर्शन पूजन और बैठक के बाद वह देवीपाटन मंडल (बलरामपुर) में रात्रि विश्राम करेंगे. अयोध्या दौरे से पहले मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित हुए. इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों, वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. शाम 4 बजे करीब सीएम अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर प्रांगण में उनका बहुतों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया.