Guru Govind Singh Jayanti: सीएम योगी गुरुद्वारे में मत्था टेक अरदास कर बोले- देश का इतिहास स्वर्णिम किया
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सिख समुदाय के इस पर्व पर बधाई दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था...
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के नाका स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की जयंती के प्रकाश पर्व पर मत्था टेकते हुए अरदास की. इस बीच उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों पर दर्ज कराया है.
धर्म, संस्कृति एवं मानवता के रक्षक, महान संत व अद्भुत योद्धा, सिखों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज को उनके प्रकाश पर्व पर कोटिशः नमन व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
आपका त्यागमय जीवन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक महान प्रेरणा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2022
इससे पहले उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से सिख समुदाय के इस पर्व पर बधाई दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था, ‘धर्म, संस्कृति एवं मानवता के रक्षक, महान संत व अद्भुत योद्धा, सिखों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को उनके प्रकाश पर्व पर कोटिशः नमन व सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आपका त्यागमय जीवन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक महान प्रेरणा है.’ बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी सिख समुदाय के पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे जा चुके हैं.