यूपी सरकार करा रही अखिलेश यादव का फोन टैप? सीएम योगी ने कहा- ‘खुद की करतूत याद आ रहा होगा’
akhilesh yadav phone tape: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव अपने सरकार के दौरान किए गए कामों को याद कर रहे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हीं सरकार में लोगों का फोन टैप किया जा रहा होगा
उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद से पहले फोन टैपिंग का मुद्दा गर्मा गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा फोन टैप किए जाने के आरोप पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. योगी ने कहा कि उनकी सरकार में यह कुकृत्य किया जाता होगा, इसलिए अब आरोप लगा रहे हैं.
इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव अपने सरकार के दौरान किए गए कामों को याद कर रहे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हीं सरकार में लोगों का फोन टैप किया जा रहा होगा. मुख्यमंत्री ने इनकम टैक्स के छापेमारी को लेकर भी जवाब दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छापेमारी के सवाल पर कहा कि आखिर पांच साल में आपकी संपत्ति 200 गुना बढ़ गई, इसको आप स्वीकार क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने कहा कि इनकी बौखलाहट में ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ जैसी बात है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं माफियाओं के लिए अनुपयोगी हूं.
अखिलेश यादव ने लगाया था आरोप- सपा नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने फोन टैप करने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा नेताओं का फोन टैप किया जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसे शाम को सुनते हैं. अखिलेश यादव ने आगे आरोप लगाया कि सरकार हार से डर गई है.
वहीं अखिलेश यादव के आरोप पर कांग्रेस ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर लिखा, ‘योगी जी क्या आप विपक्ष के नेताओ के फ़ोन टेप करवा रहे हैं? जैसा अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है. साफ़ साफ़ बताइये मुख्यमंत्री जी’
Also Read: सपा नेताओं पर इनकम टैक्स छापे के बाद अखिलेश यादव का गंभीर आरोप- ‘मेरा फोन टैप करा रही योगी सरकार’