ब्रांड यूपी से दुनिया का परिचय कराएगा G-20 सम्मेलन, डेलीगेट्स की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम- CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में साल 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलनों को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के एक वर्ष की अवधि में वाराणसी, लखनऊ आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तावित होने हैं.

By Sohit Kumar | December 28, 2022 2:22 PM

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होने साल 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन किया. भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के एक वर्ष की अवधि में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तावित होने हैं.

वैश्विक समारोह यूपी के लिए लाया अपार संभावनाएं- सीएम योगी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है. यह वैश्विक समारोह उत्तर प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है. यह कार्यक्रम ‘ब्रांड यूपी’ को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच है. हमें इस वैश्विक समारोह का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए.

वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में होंगे कार्यक्रम

भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के एक वर्ष की अवधि में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं. सीएम ने कहा कि, इन जनपदों में ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जाए. यह आयोजन स्वच्छता, सुंदरता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मानक हो, इसके लिए एक टीम के रूप में सभी को प्रयास करना होगा.

मेजबानी वाले शहरों को भव्य स्वरूप दिया जाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, जी-20 सम्मेलनों की मेजबानी वाले शहरों को भव्य स्वरूप दिया जाए. शहर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाली विरासतों पर आकर्षक लाइटिंग की जानी चाहिए. अतिथियों के भ्रमण रूट पर दीवारों पर प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाले चित्रों को प्रदर्शित किया जाए. भारत की योग परंपरा को आज पूरी दुनिया अपना रही है, ऐसे में सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित करती हुई प्रतिमाएं लगाई जा सकती हैं.

आयोजन में स्थानीय संस्कृति को थीम बनाया जाए

सभी चार शहरों में होने वाले आयोजन में स्थानीय संस्कृति को थीम बनाया जाए. जैसे, राजधानी लखनऊ में अवध संस्कृति, आगरा में ब्रज संस्कृति, रंगोत्सव, वाराणसी में गंगा संस्कृति को थीम बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. प्रदेश आगमन पर पुष्पवर्षा के साथ अतिथियों का स्वागत किया जाए. स्थानीय सांस्कृतिक समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें.

जी-20 सम्मेलनों में सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण विषय

उन्होंने कहा कि, जी-20 सम्मेलनों में सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण विषय है. गृह विभाग द्वारा सभी डेलीगेट्स की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए. हर डेलीगेट्स के साथ एक लाइजनिंग अधिकारी की तैनाती की जाए. उन्होंने कहा कि, व्यापक जनसहभागिता से ही यह सम्मेलन अपने उद्देश्यों में सफल होगा.

Also Read: UPGIS-2023: यूपी में निवेश के लिए 7 बड़े शहरों में होंगे रोड शो, 5 जनवरी को मुंबई पहुंचेंगे सीएम योगी
वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाएं

उन्होंने कहा कि, जी-20 की मेजबानी सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, सुंदरीकरण के लिए भी अच्छा मौका है. जिस रूट पर डेलीगेट्स का आवागमन होना है, आवश्यकतानुसार वहां की सड़कों को व्यवस्थित कराया जाए. जी-20 सम्मेलन के सफ़ल आयोजन में इंटरनेट कनेक्टिविटी की बड़ी भूमिका होगी. कार्यक्रम स्थल पर ग्लोबल मानकों के अनुरूप हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो. वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाएं.

Next Article

Exit mobile version