UP Election 2022: सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले- मैं गन्ना की बात करता हूं तो ये जिन्ना की बात करते हैं
UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर के दादरौल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जमकर घेराव किया.
UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर के दादरौल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जमकर घेराव किया. सीएम योगी ने कहा, मैंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख (अखिलेश यादव) से पूछा कि उन्होंने कहां विकास किया है, उन्होंने कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाई है.
मैं गन्ना की बात करता हूं तो ये जिन्ना की बात करते हैं- योगी
सीएम योगी ने कहा, अगर हम लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो ये जातिवाद की बात करते हैं, हम विकास की बात करते हैं तो ये मत और मजहब की बात करते हैं, मैं समग्र विकास की बात करता हूं तो ये कब्रिस्तान की बात करने लगते हैं, मैं गन्ना की बात करता हूं तो ये जिन्ना की बात करने लगते हैं.
सपा कब्रिस्तान की बाउंड्री को मानती है विकास- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के बाद बदायूं के बिल्सी एवं बिसौली विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गरीबों को मकान नहीं मिलता है, बीजेपी की सरकार आते ही गरीबों को मकान मिलने लगे. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करते थे. दुष्प्रचार करने वालों को जवाब देने का समय आ गया है. सपा का विकास कब्रिस्तान की दीवार तक था. सपा कब्रिस्तान की बाउंड्री को अपना विकास मानती है.
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज 24 घंटे बिजली मिल रही है. हर गरीब को डबल राशन मिल रहा है. गरीब का बैंक में अकाउंट खोला जा रहा. सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है. हर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं.