सीएम योगी ने सपा को बताया ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’, कहा- जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है
CM योगी ने कहा कि, जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है.
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची को लेकर पार्टी पर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि, जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है. विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है.
जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘नए उत्तर प्रदेश’ की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और ‘दंगा मुक्त प्रदेश’ ‘सपा मुक्त प्रदेश’ जनता का संकल्प है. दरअसल, इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि, यूपी में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा गठबंधन दो-तिहाई से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.
सपा का बीजेपी को एक और झटका
इधर, यूपी विधानसभा चुनावी की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. सीएम योगी के करीबी रहे भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला सपा में शामिल हो गईं. इस बीच खबर आ रही है कि पार्टी सुभावती को गोरखपुर शहर विधानसभा चुनाव 2022 से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है.
सुभावती शुक्ला दोनों बेटे के साथ सपा में शामिल
सुभावती शुक्ला अपने दोनों बेटे अरविंद दत्त शुक्ल और अमित दत्त शुक्ल के साथ सपा में शामिल हो गईं हैं. उपेंद्र दत्त शुक्ला का करीब डेढ़ साल पहले बिमारी के चलने निधन हो गया था. उपेंद्र शुक्ला एक बड़े जनाधार वाले नेता थे. सीएम योगी ने अपने इस्तीफे का बाद उपेंद्र दत्त शुक्ला को अपना उत्तराधिकारी के तौर पर सम्मानित किया और उन्हें सदर सीट से उम्मीदवार बनाया था.
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.