Gorakhpur News: सीएम योगी आज AIIMS में ऑडिटोरियम और तंबाकू नियंत्रण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर एम्स का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह ऑडिटोरियम, तंबाकू नियंत्रण केंद्र और तंबाकू नियंत्रण को लेकर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है. इस मौके पर सीएम ने सुबह ही जनता दरबार में लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश भी दिया.
गोरखपुर एम्स में बनेगा देश का पहला तंबाकू नियंत्रण केंद्र
जनता दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री गुरुवार यानी आज सुबह गोरखपुर एम्स का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह ऑडिटोरियम, तंबाकू नियंत्रण केंद्र और तंबाकू नियंत्रण को लेकर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे. इस संगोष्ठी में तंबाकू से दुष्प्रभाव, उसके उपाय शोध और पॉलिसी पर चर्चा होगी. इसके लिए गोरखपुर एम्स में देश का पहला तंबाकू नियंत्रण केंद्र बनेगा.
गोरखपुर एम्स में अधिकतर मामले में कैंसर के
एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने बताया है कि, पूर्वांचल में अधिकतर मामले मुंह और फेफड़े के कैंसर के आते हैं, जोकि 95 फीसदी तंबाकू के कारण होता है. उन्होंने बताया कि एम्स तंबाकू के दुष्प्रभाव, उपाय शोध और पॉलिसी पर काम करेगा और गोरखपुर एम्स देश का पहला तंबाकू नियंत्रण केंद्र बनेगा.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप