Loading election data...

Agra News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर आगरा को मिलेगा फ्लैटेड फैक्ट्री का तोहफा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Agra News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में लंबे समय से पीपीडीसी में प्रस्तावित 'फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स' का आज शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2022 10:15 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में लंबे समय से पीपीडीसी में प्रस्तावित ‘फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स’ का आज शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया जाएगा. 125 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली प्रदेश की पहली फ्लैट्टेड फैक्ट्री प्रोजेक्ट का शिलान्यास नवरात्रि के समय होना था. लेकिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अचानक से इसके उद्घाटन का कार्यक्रम तैयार हुआ.

125 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री

आज शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री योगी इसका शिलान्यास करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगरा के फाउंड्री नगर में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्ट्री प्रस्तावित है. यहां पर 5 मंजिल का परिसर बनाया जाएगा और इस परिसर में एक ही छत के नीचे करीब 200 उद्यमी अपनी फैक्ट्री लगा सकेंगे. करीब 21500 वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाली फ्लैट्टेड फैक्ट्री में 400000 वर्ग फुट का कंस्ट्रक्शन एरिया होगा.

पांच मंजिला परिसर में लगेंगी 9 लिफ्ट

वहीं, इस पांच मंजिला परिसर में 9 लिफ्ट भी लगाई जाएंगी, ताकि व्यापारियों को और सामान को मंजिलों पर जाने में कोई परेशानी ना हो. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग का कहना है कि प्रदेश में पहली बार बनने वाली इस फ्लैटेड फैक्ट्री का तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आगरा के लोगों को देने की योजना बनाई गई है. जिसके लिए करीब 12 बजे सभी उद्यमियों को पीपीडीसी में लाइव शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

फ्लैटेड फैक्ट्री के वर्चुअल शिलान्यास में गारमेंट उद्यमी भी बुलाए गए हैं. क्योंकि गारमेंट उद्यमी भी प्लेटेड फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा लेने के इच्छुक हैं. इस इको फ्रेंडली फैक्ट्री परिसर में 3 मेगा वाट का सब स्टेशन, बारिश का पानी रोकने और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी. फ्लैटेड फैक्ट्री कांपलेक्स में उद्यमी आते ही काम शुरू कर सकते हैं. जहां पर उन्हें सिर्फ अपनी मशीन लेकर आनी है और बोर्ड में प्लग लगाकर मशीन चालू हो जाएगी और उनका उत्पादन शुरू हो जाएगा.

प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री की सुविधाओं पर एक नजर

  • 21500 वर्ग मीटर में होगी इमारत

  • हर फ्लोर पर 100000 वर्ग फुट क्षेत्र का होगा उपयोग

  • सामान और कर्मचारियों के लिए लगाएंगे 9 लिफ्ट

  • भूतल पर सपोर्ट फैसिलिटी एरिया

  • कर्मचारियों के लिए कैंटीन की सुविधा

  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल, एसटीपी की सुविधा

  • 0 डिस्चार्ज कैंपस, बिजली का सब स्टेशन

  • 18 मीटर चौड़ी सड़क दोनों ओर

  • उद्योगों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version