UP News: CM योगी आज अलीगढ़ को देंगे हैबीटेट सेंटर की सौगात, कल एटा में जवाहर तापीय परियोजना करेंगे दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज (15 अक्टूबर) अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ आ रहे हैं. सीएम योगी यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीएम 16 अक्टूबर को एटा दौरे पर रहेंगे.

By Sohit Kumar | October 15, 2022 1:35 PM
an image

Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (15 अक्टूबर) अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ (Aligarh) आ रहे हैं. सीएम योगी यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को एटा (Etah) दौरे पर रहेंगे. दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:45 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर शाम 4 बजे तक निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. शाम 4:25 से 4:45 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 4:45 से 5:30 बजे तक जनपद अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक करेंगे.

हैबीटेट सेंटर का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालडिग्गी स्थित हैबीटेट सेंटर पहुंचकर सांय 5ः40 बजे स्मार्ट सिटी निर्मित अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, जनपद की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे.

16 अक्टूबर को एटा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को एटा पहुंचेंगे. सीएम यहां जवाहर तापीय परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. वे अलीगढ़ से यहां पहुंचेंगे. सीएम परियोजना का निरीक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का एटा में चार घंटे का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Exit mobile version