योगी 2.0 सरकार के आगमन पर आज पहली बार अयोध्या जाएंगे CM, हनुमानगढ़ी मंदिर और रामलला के करेंगे दर्शन-पूजन

योगी 2.0 सरकार के आगमन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 1 अप्रैल को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंच रहे हैं, जहां वे हनुमानगढ़ी मंदिर और रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 7:14 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर पहली बार आज यानी शुक्रवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं.

दोपहर 2 बजे होंगे अयोध्या के लिए रवाना

अयोध्या दौरे से पहले मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित होंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों, वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. दोपहर 2 बजे करीब सीएम अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

देवीपाटन मंडल में करेंगे रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या मंडल समीक्षा बैठक भी करेंगे. दर्शन पूजन और बैठक के बाद वह देवीपाटन मंडल (बलरामपुर) में रात्रि विश्राम करेंगे.

Also Read: UP में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी का बड़ा ऐलान
सीएम करेंगे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री शुक्रवार की दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे, जहां करीब दोपहर 3 बजे से नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर रामकोट की परिक्रमा भी प्रस्तावित है. जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की खबर है. इसके बाद 2 अप्रैल को सीएम योगी सिद्धार्थनगर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे .

Next Article

Exit mobile version