Varanasi News: बाढ़ प्रभावित तीन जिलों का दौरा करेंगे सीएम योगी, बांटेंगे राहत सामग्री
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इसके पहले वो गाजीपुर और चंदौली का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में गंगा समेत अन्य नदियों में आए बाढ़ के पानी ने स्थानीय इलाकों में तबाही मचा रखी है. गंगा में बाढ़ के बाद वाराणसी के कई इलाके जलमग्न हैं. इसके अलावा मंडल वाराणसी के गाजीपुर और चंदौली जनपद में भी बाढ़ से हालात खस्ता हैं. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इसके पहले वो गाजीपुर और चंदौली का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. सीएम यहां बाढ़ प्रबंध को लेकर एक समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में करेंगे. सर्किट हाउस में बैठक के बाद सीएम अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ से प्रभावित वरुणा नदी में एनडीआरएफ की नौका से मुआयना करेंगे.
इसके अलावा वाराणसी के बाढ़ प्रभावित शिविरों में रह रहे लोगों से हाल चाल जानेंगे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. गुरुवार की सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह