17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: UP में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, चौथी लहर को लेकर CM योगी ने कही ये बात

प्रदेश में 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के लिए टीकाकरण बूथ का दौरा किया. उन्होंने कहा कि, कोविड-19 नियंत्रण में है. यूपी ने सबसे ज्यादा टीकाकरण की खुराक दी. हमें सावधान रहने की जरूरत है.

Lucknow News: देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के लिए टीकाकरण बूथ का दौरा किया. यहां उन्होंने कहा कि, कोविड-19 नियंत्रण में है. यूपी ने सबसे ज्यादा टीकाकरण की खुराक दी गई है. हमें सावधान रहने की जरूरत है. विशेषज्ञ चौथी कोविड लहर की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण

सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल ) अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण की जानकारी ली. दरअसल, केंद्र सरकार ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कहा था कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है. इस क्रम प्रदेश में भी 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुुकी है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान की शुरूआत की है.

प्रदेश में 84.40 लाख बच्चों को लगेंगे टीके

यूपी में बुधवार यानी आज से 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. इन्हें कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा. बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जाएंगी. करीब 86 लाख टीके की पहली खेप प्रदेश को मिल चुकी हैंं, जोकि सभी जिलों में पहुंचाई जा रही हैं. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई ने बताया कि 12 वर्ष की आयु सीमा पूरा करने वाले बच्चों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे बच्चे जिनका जन्म एक जनवरी 2008 से 15 मार्च 2010 के मध्य हुआ हो, वह टीका लगवाने के पात्र होंगे.

28 दिन के अंतर पर लगेगी डोज

बच्चों को बायोलाजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवैक्स लगाई जा रही है. इसमें भी टीके की एक डोज से दूसरी डोज के बीच 28 दिनों का अंतर होगा. उत्तर प्रदेश में 14 मार्च, 2022 को एक दिन में 4,30,365 वैक्सीन की डोज दी गयी. वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. वैक्सीन सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी. आपको बता दें कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ से ज्यादा लोगों दी जा चुकी है, वहीं दूसरी डोज 12,08,21,674 दी गयी.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू, आज बिना पंजीकरण के वैक्सीनेशन
16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ वैक्सीनेशन

देश में 15 साल और इससे बड़े किशोरों को 3 जनवरी से कोवैक्सिन का टीका लगना शुरू हुआ था. इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लगभग पूरा होने वाला है. देश में पिछले साल 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था. उसी साल 1 मार्च से बुजुर्गों और गंभीर रोगों से पीड़ित 45+ लोगों का नंबर आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें