profilePicture

16 मंत्रियों के विभागों के 100 दिन की कार्य योजना पर सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘नजर’, जानें हर खास बात

बुधवार को 16 विभागों का प्रजेंटेशन सीएम को दिखाया जा रहा है. इस दौरान सभी विभाग अपने 100 दिन का एजेंडा बताएंगे. 6 महीने की कार्य योजना का लक्ष्य रखा गया है. इसका मकसद विभागीय योजनाओं का रोडमैप और उसे सफल बनाने के लिए आवश्यक रिसोर्सेज को जानना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 6:38 PM
an image

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ लोकभवन में विभागों का प्रेजेंटेशन देख रहे हैं. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री योगी के सामने प्रेजेंटेशन रखा गया. बुधवार को 16 विभागों का प्रजेंटेशन सीएम को दिखाया जा रहा है. इस दौरान सभी विभाग अपने 100 दिन का एजेंडा बताएंगे. 6 महीने की कार्य योजना का लक्ष्य रखा गया है. इसका मकसद विभागीय योजनाओं का रोडमैप और उसे सफल बनाने के लिए आवश्यक रिसोर्सेज को जानना है.

मुख्य सचिव विभागों का प्रेजेंटेशन सीएम योगी के सामने प्रस्तुत करेंगे. इस बीच संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगे. पिछले 5 सालों की उपलब्धियां और आगे की कार्य योजना बताने को कहा गया है. इसके बाद जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ जिलों का दौरा शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोकार्पण और शिलान्यास की भी सूची मांगी है. जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय को यह सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version