UP Corona Update: कोरोना वायरस को लेकर यूपी में अलर्ट जारी, सीएम योगी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग

UP Corona Update: कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज, 22 दिसंबर को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. टीम-9 नाम के साथ होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

By Sohit Kumar | December 22, 2022 7:18 AM

Lucknow News: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज, 22 दिसंबर को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लोक भवन में बैठक करेंगे. टीम-9 नाम के साथ होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

बैठक में होगी नए वेरिएंट से निपटने के उपायों पर चर्चा

इस बैठक में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और नए वेरिएंट से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रही 9 अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी. इस बैठक में प्रदेश के तमाम चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेंगे. आने वाली स्थिति से निपटने के लिए इस बैठक में विस्तार से चर्चा होगी.

कोरोना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी

कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे. सरकार ने दूसरे राज्यों की सीमाओं से आने वाले लोगों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है. हवाईअड्डे पर जांच-पड़ताल बढ़ाई जाएगी. आपको बता दें कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट गुजरात के बड़ौदा शहर में पाया गया है. वहां एक महिला वायरस के नए वेरिएंट की चपेट में है. वह हाल ही में विदेश से लौटी हैं.

Next Article

Exit mobile version