Aligarh News: सीएम योगी आज अलीगढ़ को देंगे 88.5 करोड़ की सौगात, 88 परियोजनाओं करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में 86.55 करोड रुपए की 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Aligarh News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) आज अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सीएम यहां 86.55 करोड रुपए की 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अलीगढ़ में 2 घंटे रुकेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ दौरे पर लखनऊ से सुबह 11:40 बजे रवाना होंगे और दोपहर 1:05 पर नुमाइश ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. 10 मिनट के अंदर 1:15 पर मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचकर प्रबुद्ध जन सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मंच से 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ 2:45 मिनट तक मंच पर रहेंगे और 2:55 पर फिरोजाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
अलीगढ़ के लिए छठी तहसील के नाम का कर सकते हैं ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी नुमाइश ग्राउंड के मंच से अलीगढ़ के लिए 86.55 करोड रुपए की 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री अलीगढ़ के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, साथा चीनी मिल की नए सिरे से स्थापना, क्वारसी चौराहा एटा चुंगी सारसौल सासनी गेट के लिए फ्लाईओवर निर्माण, रिंग रोड़, खैर बायपास के निर्माण की घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री अलीगढ़ जनपद के लिए छठी तहसील के रूप में अकराबाद के नाम की भी घोषणा कर सकते हैं.
10.75 करोड़ की सफाई मशीनों को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था के लिए 10.75 करोड रुपए की मशीनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 113 टाटा एस वाहन, दो रोड स्वीपिंग मशीन, कलेक्शन के लिए दो रिफ्यूज कंपैक्टर, 4 जेसीबी खरीदी जाएंगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़