सीएम योगी आज गोरखपुर वासियों को नए पुल की देंगे सौगात, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर वासियों को नवनिर्मित पुल की सौगात देंगे. यह पुल बेलघाट के कम्हरिया घाट पर निर्मित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी, पुल का लोकार्पण करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2022 8:03 AM
an image

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर आज दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे. मुख्यमंत्री आज गोरखपुर वासियों को नवनिर्मित पुल की सौगात देंगे. यह पुल बेलघाट के कम्हरिया घाट पर निर्मित किया गया है. मुख्यमंत्री पुल का लोकार्पण करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. उसके बाद वे मंच से जनता को संबोधित करेंगे.

कृषि और उद्यान विभाग के स्टाल का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ कृषि विभाग और उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नवनिर्मित पुल का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर महानगर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुल के उद्घाटन के बाद वह मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद वह कृषि विभाग और उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करेंगे.

इन लोगों को स्टेज पर मिलेगी जगह

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने तैयारियों का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री के साथ मंच पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कम्हरिया घाट निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को भी जगह दी जाएगी. इस कार्यक्रम में अंबेडकर नगर जिले की आलापुर से भी लोगों को बुलाया गया है.

संस्कृत पब्लिक स्कूल भी जाएंगे सीएम योगी

कम्हरिया घाट लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री 4 बजे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग के जरिए रानीडीहा स्थित संस्कृत पब्लिक स्कूल जाएंगे. यहां पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल

उसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे जहां गुरु गोरक्षनाथ का पूजन अर्चन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकेंगे और रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर करेंगे. 19 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री की लखनऊ लौटने की संभावना है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Exit mobile version