अलीगढ़ जल्द आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम ने किया यूनिवर्सिटी-डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ के कदमों की आहट अलीगढ़ की तरफ होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. डीएम ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 2 महत्वाकांक्षी परियोजनाएं राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय एवं डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का औचक निरीक्षण किया.
Aligarh News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सितंबर महीने के पहले सप्ताह में अलीगढ़ आ सकते हैं. अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी और डिफरेंस कॉरिडोर का वह निरीक्षण भी कर सकते हैं. डीएम ने दोनों जगहों का औचक निरीक्षण किया.
सितंबर के शुरू में अलीगढ़ आ सकते हैं सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ के कदमों की आहट अलीगढ़ की तरफ होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. डीएम ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 2 महत्वाकांक्षी परियोजनाएं राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय एवं डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का औचक निरीक्षण किया. अलीगढ़ जनपद और मंडल के सभी विभागीय अधिकारी सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालाकि अभी सीएम का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम सितंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में अलीगढ़ आ सकते हैं.
डिफेंस कॉरिडोर का डीएम ने किया निरीक्षण
अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का औचक निरीक्षण किया. डिफेंस कॉरिडोर में सड़क, विद्युत सबस्टेशन, ओवरहेड टैंक, पंप, चाहरदीवारी का निर्माण हो गया है. स्थल पर एक निवेशक कंपनी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ आवंटी जिनके द्वारा भवन निर्माण के लिए नक्शा भी पास करा लिया गया है, परंतु धरातल पर कार्य न करना असंतोषजनक है. डीएम ने परियोजना स्थल पर साफ सफाई एवं निराश्रित गोवंश को हटाए जाने के भी निर्देश दिए.
Also Read: Lumpy Virus In Cow: अलीगढ़ में गोवंश को लंपी के टीके लगना शुरू, लंपी वायरस से 27 की मौत, 3438 संक्रमित
निर्माण पर डीएम हुए नाराज़
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने वीसी चंद्रशेखर, रजिस्ट्रार महेश कुमार, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, एसडीएम कोल संजीव ओझा, उपायुक्त श्रम वीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के निर्माण का निरीक्षण किया. डीएम को मौके पर कुछेक श्रमिकों के माध्यम से अत्यंत ही सुस्त रफ्तार से कार्य होता मिला. कार्यदायी संस्था के सुरजीत पुण्ढ़ीर ने बताया कि वर्तमान में अपरिहार्य कारणों से कार्य रुका हुआ था. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में आज से कार्य प्रारंभ किया गया है.
लापरवाही क्षम्य न होगी
एकेडमिक ब्लॉक, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, टाइप थ्री एवं टाइप फोर आवासीय भवन के साथ उप कुलपति आवास एवं पुलिस चौकी पर प्रथम चरण में कार्य होना है. मौके पर निरीक्षण के दौरान कुल 95 श्रमिक कार्य करते पाए गए. परिसर में 6 स्थानों पर कार्य संचालित होने पर प्रति कार्य 20 श्रमिक भी कार्यरत ना होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था एवं मॉनिटरिंग विभाग लोक निर्माण विभाग, विश्व बैंक के प्रति गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए मानव श्रम बढ़ाकर कार्य को तेजी के साथ शुरू करने के निर्देश दिए. निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग एवं कार्यदायी संस्था अपना-अपना बचाव करते नजर आए. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कार्य शिथिलता पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, इस पर किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी.