Gorakhpur News: गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह का समापन शनिवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर समारोहपूर्वक होगा. समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे. अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संरक्षक योगी करेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच गए. जबकि लोकसभा अध्यक्ष का आगमन शनिवार सुबह होगा. समारोह में शामिल होने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ था. इस कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया थे. 10 दिसंबर को इसका समापन सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं मुख्यमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगी. इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा.
शुभारंभ के दिन संस्था से जुड़े विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से एक लंबी झांकी निकाली थी. जिसमें शिक्षा परिषद से जुड़े कई झांकियां और समाज को सीख देने वाली झांकियां निकाली गई थी. यह जुलूस कॉलेज के गेट से निकलकर गणेश चौराहा, कचहरी चौराहा होते हुए समाप्त होता है. उसके बाद से 7 दिनों तक अलग-अलग प्रतियोगिता और कार्यक्रम किए जाते हैं. जिसमें प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है इन छात्रों को कल सीएम योगी और ओम बिड़ला के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप ,गोरखपुर