14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Mansoon Session: समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर सीएम योगी की टिप्पणी, जानें क्या कहा?

यूपी विधानमंडल (UP Mansoon Session) की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अभाव और अराजकता की उत्तर प्रदेश के अंदर कोई जगह नहीं है. जनहित के सभी कार्यक्रमों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.

Lucknow: यूपी विधानसभा (UP Vidhansabha Mansoon Session) का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधानभवन तक पैदल मार्च पर भी टिप्पणी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दल या व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है.

नियमानुसार अगर उन्होंने अनुमति मांगी होगी, तो पुलिस उन्हें सही मार्ग अवश्य देगी. किसी भी राजनीतिक दल और संगठन का यह दायित्व है कि वह आंदोलन के लिए अनुमति मांगे. वैसे समाजवादी पार्टी से किसी शिष्टाचार की अपेक्षा रखना कपोल कल्पना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल के मानसून सत्र (UP Mansoon Session) की कार्यवाही में भाग लेने आ रहे सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत है. यूपी (UP) की 23 करोड़ जनता की समस्याओं के माध्यम से अपनी संवेदना जोड़ने का अवसर सभी सदस्यों को मिलेगा.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी के हित में डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) लगातार कार्य कर रही है. बिना भेदभाव के सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दे रही है. विभिन्न चुनौतियों के बावजूद अभाव और अराजकता की उत्तर प्रदेश के अंदर कोई जगह नहीं हैं.

विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद में सभापति ने 22 सितंबर का दिन सभी महिला सदस्यों के लिए निर्धारित किया है. महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा और स्वाबलंबन के लिए डबल इंजन की सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, आगे क्या अपेक्षाएं हैं एक दिन केवल इसी मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सरकार यूपी में कोरोना रोधी वैक्सीन (Corona Vaccination) की 38 करोड़ से भी अधिक खुराक उपलब्ध करा चुकी है. ऐहतियाती खुराक भी चार करोड़ के आस-पास पहुंच रही है. प्रदेश के अंदर किसी भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) के गठन के माध्यम से बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आपदा (Disaster) में कम से कम जनधन की हानि हो, इस पर भी सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि बाढ़ और सूखा सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का माध्यम सदन है. हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सदन की कार्यवाही को बेहतरीन तरीके से संचालित करने पर चर्चा हुई थी. सदस्यों के किसी भी मुद्दे पर सरकार अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेगी. मुझे विश्वास है कि सदस्य मानसून सत्र (UP Mansoon Satra) में हिस्सा लेकर और बिना किसी रुकावट के कार्यवाही को संचालित होनें देंगे. साथ ही जनता से जुड़े सार्थक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें