Gorakhpur: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, प्रबुद्ध लोगों से संवाद करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिसंबर को महानगर के सभी 80 वार्डों व जिले के 11 नगर पंचायतों के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं.
Gorakhpur News: नगर निकाय चुनाव को लेकर अब सारी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए तैयारियों में लगे हैं. टिकट को लेकर भी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग नेताओं की परिक्रमा करने में जुटे हैं. वहीं भाजपा बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत सुनिश्चित करने में लगी हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिसंबर को महानगर के सभी 80 वार्डों व जिले के 11 नगर पंचायतों के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं.
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है और सभी राजनीतिक दलों की नजर यहां की सीटों पर ज्यादा है. भाजपा नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही यहां तैयारियों में लगी हुई है. पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रबुद्ध सम्मेलन पर वार्ता की.
उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री महानगर में चार कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री 30 नवंबर को गीडा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को शताब्दी वर्ष महोत्सव के अंतर्गत गीता प्रेस में होने वाले गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे. गीता प्रेस में 4 दिसंबर को धूमधाम से गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा. पूरे दिन पूजन अर्चन भजन कीर्तन व गीता पारायण का आयोजन होगा. शाम को 6:30 बजे मुख्यमंत्री गीता जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर जेपी पांडेय करेंगे.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर