14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी ने कहा: सभी जरूरतमंदों को अप्रैल में मिलेगा नि:शुल्क राशन

सीएम योगी की अपील: वस्तुओं की जमाखोरी न करें, आइए कोरोना वायरस से हम सब मिल कर लड़ें और उसे परास्त करें

लखनऊ. यूपी के सीएम आदित्यनाथ लगातार अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर लोगों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिये अपील कर रहे है. वही उन्होंने अपने ट्वीटर पोस्ट पर लिखा है कि मैं आम जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दवाएं हों या खाद्य सामग्री, बाजार में कोई कमी नहीं है. इसके लिये आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमारे पास सब पर्याप्त मात्रा में सभी खाद्य सामग्री उपलब्ध हैं, अतः बिना आवश्यकता बाजार में खरीदारी करने न जाएं. वस्तुओं की जमाखोरी न करें, आइए कोरोना वायरस से हम सब मिल कर लड़ें और उसे परास्त करें. वही अगले पोस्ट में लिखे है कि प्रदेश सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. यह राशि अप्रैल माह में दी जाएगी.

वहीं, 1.65 करोड़ जरूरतमंदों को अप्रैल में निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा, जो परिवार किसी सरकारी योजना से आच्छादित नहीं है, यदि उनके भरण-पोषण की व्यवस्था नहीं है, तो हम समुचित प्रावधानों के तहत उन्हें भी एक हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि उपलब्ध कराएंगे. जिन श्रमिकों के खाते नहीं हैं, उनके खाते जल्द से जल्द खुलवाकर विभाग में ‘Labour Cess Fund’ से सभी 20. 37 लाख श्रमिकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके एकाउंट में भेजे जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि महामारी की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है. प्रदेश में श्रम विभाग के अंतर्गत 20.37 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें 5.97 लाख श्रमिकों के बैंक खातों का डेटा विभाग के पास उपलब्ध है. ऐसे श्रमिकों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये धनराशि भेजी जाएगी.

हम सभी को मिलकर कोरोना से लड़ना होगा

सीएम योगी ने सभी लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिये अपील की है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा. इसके लिये अपने घरों से कम से कम बाहर निकलने की जरूरत है. अपने आप को सुरक्षित रखना होगा. कोरोना से लड़ने के लिये सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कोरोना को लेकर राज्य सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसकी लिये भी सरकार पूरी तरह से तैयार है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel