UP में उद्यमियों के सपनों को मिलेगी नई उड़ान, सीएम योगी ने कारोबारियों को बांटा 16 हजार करोड़ का लोन

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार की रोजगार पहल के तहत आज 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपए की राशि का लोन बांटा. लखनऊ के लोक भवन में एमएसएमई लोन मेले में 16,000 करोड़ रुपए के लोन का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 12:31 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों और छोटे उद्यामियों के लिए आज का दिन बहुत खास साबित हुआ है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की रोजगार पहल के तहत आज 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपए की राशि का लोन बांटा. लखनऊ के लोक भवन में एमएसएमई लोन मेले में 16,000 करोड़ रुपए का वितरण किया गया. प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ लोन वितरण समारोह आयोजित किया गया.

उद्योग के जरिए कम हो रहा रोजगार का संकट- सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, आज देश में युवा रोजगार के लिए नहीं भटक रहा है, बल्कि लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है. आज का युवा नई नई योजनाओं को लेकर अलग अलग क्षेत्र में उद्योग लगाकर प्रदेश में रोजगार के संकट को कम रहा है. प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचे औऱ उनका लाभ उनको मिले इस प्रकार के कार्यक्रम पर जोरदार दिया जा रहा हैं. शिक्षण औऱ प्रशिक्षण कार्यक्रम को अगर बड़े स्तर पर किया जाए तो कोई बेरोजगार नहीं बचेगा. आज ODOP के साथ प्रदेश में लोगों को भारी मात्रा में रोजगार उयलब्ध हो रहा है

1.90 लाख लाभार्थियों को मिगा 16 हजार करोड़ का लोन

दरअसल, योगी सरकार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में जुट गई है. इस क्रम में सरकार अब छोटे कारोबारियों को मजबूत करने और नए कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सस्ती दरों पर लोन का वितरण कर रही है. रोजगार पहल के तहत सरकार ने आज 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपए की राशि सौंपी.

Next Article

Exit mobile version