Loading election data...

CM योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं..

सीएम योगी ने कहा कि डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करना, एक शिक्षक केवल यहीं तक सीमित नहीं है, आप कोशिश करें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर नवाचार तैयार करें. हमें हमेशा अपने आप को अपडेट रखना होगा. इससे समस्याओं का समाधान भी होगा. आपका सम्मान भी होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2022 5:16 PM

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘मिशन रोजगार’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा चयनित 1,395 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रतिभा को सम्मान व युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है. अब नियुक्तियां भ्रष्टाचार मुक्त हैं. आज कोई भी उत्तर प्रदेश में हुई भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद, जातिवाद या भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता है, हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.

Cm योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं.. 4
डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करने तक नहीं हों सीमित

सीएम योगी ने कहा कि डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करना, एक शिक्षक केवल यहीं तक सीमित नहीं है, आप कोशिश करें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर नवाचार तैयार करें. हमें हमेशा अपने आप को अपडेट रखना होगा. इससे समस्याओं का समाधान भी होगा. आपका सम्मान भी होगा. मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त युवाओं से कहा कि वह नियुक्ति के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग के चक्कर में मत पड़ें, उन्हें अपनी जिम्मेदारियों निर्वहन करना चाहिए. आपकी योग्यता ही आपको सम्मान दिलाएगी.

छात्र को तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षक की

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. भारत दुनिया के अंदर शिक्षा के एक बहुत बड़े केंद्र के रूप में स्थापित हो सकता है. आज छात्र जब डिग्री, डिप्लोमा लेकर निकलता है तो एक चौराहे पर खड़ा होता है कि क्या करे? उस छात्र को तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही होती है.

Cm योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं.. 5
अपनी कार्यपद्धति में लाएं निष्पक्षता

उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक शासन के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे तो इससे उनके साथ-साथ छात्र और संस्थान दोनों बढ़ेंगे. हमने एक लाख 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. शासकीय कॉलेजों में 40 हजार की नियुक्तियां हुई हैं. उच्च शिक्षा की भर्तियां अलग हैं. इस बात से आप प्रेरित होंगे कि ऐसी ही निष्पक्षता अपने कार्यपद्धति में लाना होगा.

Cm योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं.. 6
वेरिफिकेशन में समय लगने पर स्वयं ली जानकारी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है. हमें इसके विकास के लिए सहयोग भी देना होगा. संस्कृत शिक्षकों की भी भर्तियां हमने करवाई. भर्ती प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है लेकिन, हमको उस निष्पक्षता की कार्यपद्धति को अपनाना होगा. भर्तियां पूरी हुई है तो, नियुक्ति भी जरूर होगी. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में समय लगता है तो मैं खुद विभागों से इस के लिए जानकारी लेता हूं.

Also Read: IATO: सीएम योगी बोले- आज यूपी डोमेस्टिक टूरिज्म में देश में नंबर-1, पर्यटन विकास को सरकार कटिबद्ध प्रदेश का माहौल बदला, यूपी की रैंकिंग में सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा, आपने पिछले साढ़े पांच-छह वर्षों में प्रदेश के माहौल और कार्यपद्धति को देखा होगा. प्रदेश बदला है, निवेश आया है. हमारा क्या योगदान हो जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ हो. इसकी ओर सोचना होगा. नीति आयोग की रैंकिंग में आज उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. टॉप 10 में 5 जनपद उत्तर प्रदेश के हैं. टॉप 20 में हमारे 8 जनपद हैं. आज यूपी में निवेश आ रहा है, इससे युवाओं को असीम अवसर मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version