सीएम योगी ने मुरादाबाद को दी 422 करोड़ की सौगात, 30 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Moradabad News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. सीएम योगी शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बुद्धि विहार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. और 422 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. सीएम योगी शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बुद्धि विहार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. और 422 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
सोनकपुर ओवरब्रिज का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान सोनकपुर ओवरब्रिज और इंट्रीगेटिड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा.
मुरादाबाद में बोले सीएम योगी
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा प्रबुद्धजन सम्मेलन में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व का पल है. सिर्फ मुरादाबाद से ही घरेलू और वैश्विक बाजार में 25000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है. यहीं नहीं यहां के शिल्पी और कारीगर विश्व भर में मशहूर है.
भाजपा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य में किया सुधार
सीएम योगी ने आगे कहा अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य पांच साल पहले प्रदेश में बहुत ही ज्यादा खबरा था. लेकिन जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इसमें सुधार हुई. यहीं नहीं एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरा शहर कैमरे की निगरानी में रहेगा. इससे अपराध नियंत्रण में रहेगा. एक चौराहे पर अपराध करने वाला अगले दूसरे चौराहे पर ढेर होगा या वह पुलिस के शिकंजे में होगा. बता दें कि इस दौरान सीएम योगी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही.
ये है सीएम योगी का दौरा
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के बाद रामपुर एवं मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विधानसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे. सभी जगहों पर सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से तैयारी हो गई है. जगह-जगह पर सुरक्षाबल तैनात है. इसके अलावा आने जाने वाली सभी वाहनों की चेकिंग भी हो रही है और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है.