17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों पर नहीं कटेगी बिजली, CM योगी ने परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में बिजली की मांग तथा आपूूर्ति में भी समन्वय बनाने को कहा है.

Lucknow News: देश में अलग-अलग राज्यों में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली का संकट गहराता जा रहा है. गर्मी के कारण बिजली की डिमांड भी रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्यौहार पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में बिजली की मांग तथा आपूूर्ति में भी समन्वय बनाने को कहा है.

बिजली आपूर्ति सुचारू रखने का दिया निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखें. अनावश्यक कटौती न हो. धर्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता, पेयजल आदि के प्रबंध किए जाएं. लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखें. विगत दिवस दिल्ली यात्रा के दौरान मेरी गृह मंत्री अमित शाह , ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के सम्बंध में सकारात्मक बातचीत हुई. तीनों मंत्रीगणों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.

भारत सरकार से प्राप्त होगी अतिरिक्त बिजली

कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है, तो भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी. रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं. फिलहाल स्थिति सामान्य है और रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए.

उपभोक्ताओं को समय से बिल और सही बिल दिया जाए

सीएम योगी ने कहा कि, ओवरबिलिंग अथवा विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करती ही है, व्यवस्था के प्रति निराश भी करती है और वह बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता. ऐसे में समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है.

बिजली आपूर्ति के लिए समय से भुगतान भी जरूरी

बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें. ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा. बकायेदारों से लगातार संपर्क करें, संवाद करें. समय से बिल भेजें, सही बिल दें. कलेक्शन सिस्टम में सुधार की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें