Lulu Mall: लुलु मॉल विवाद को लेकर CM योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश, अब नहीं बख्शे जाएंगे शरारती तत्व

ललु मॉल विवाद को लेकर सीएम योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश हैं. उन्होंने शरारती तत्वों निपटने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, मॉल को राजनीति का अड्डा न बनने दें, बेवजह के प्रदर्शन, बयानबाजी बर्दाश्‍त न होने दें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2022 7:44 AM
an image

Lucknow News: लखनऊ में लुलु मॉल के खुलते ही उसकी खूबियों को लेकर कम विवादों को लेकर ज्यादा चर्चाओं का बाजार गर्म है. मॉल में कभी नमाज,तो कभी हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है. सोमवार को प्रदेश भर के पुलिस अफसरों संग विडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है. उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम गंभीरता से लेने और सख्ती से निपटे के निर्देश दिए हैं.’

लुलु मॉल में आए दिन प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्‍ती से निपटने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘जो बेवजह माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए. किसी को कोई समस्या है तो सूचना और शिकायत के लिए तंत्र है, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.

दरअसल, लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को महौल बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट कर लिखा, सोशल मीडिया पर लू-लू मॉल प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ युवकों का नाम लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जो कि पूर्णतया असत्य है. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इस भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खण्डन करती है.

Also Read: Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल में साजिशन 8 लड़कों ने पढ़ी थी नमाज, अब हुआ बड़ा खुलासा

Posted by sohit kumar

Exit mobile version