Bareilly news: उत्तर प्रदेश की बरेली में पुलिस कर्मियों के भवन और ऑफिस काफी पुराने हो चुके हैं. इसके चलते पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कत होती थी. इसके साथ ही कुछ भवन की छत से बारिश में पानी गिरता था. मगर अब इस समस्या से निजात मिल गई है.
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 260 करोड़ों रुपए की लागत से आवासीय और अनावसीय भवनों का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया. इसके साथ ही पुलिस लाइन में 200 आरक्षियों की क्षमता वाले बैरक भवन और क्राइम ब्रांच के प्रशासनिक भवन का उद्घघाटन किया गया. इस दौरान डीएम शिवाकांत शुक्ला, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी मौजूद रहे. एसएसपी ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण 741.91 लाख की लागत से हुआ है. सीबीगंज में 14 कक्ष के क्राइम ब्रांच प्रशासन भवन को 134.21 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है. इससे क्राइम ब्रांच की टीम को नया भवन मिल गया है. एसएसपी ने अपनी टीम की तारीफ की. इसके साथ ही खुशी का इजहार किया. बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एसपी आरए राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद