Loading election data...

UP News: कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में सीएम योगी, बकरीद और कांवड़ यात्रा से पहले बुलाई बड़ी बैठक

प्रदेश में आगामी त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में बकरीद, कांवड़ यात्रा,सावन मेला के संबंध में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, और सीपी शामिल रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2022 2:58 PM

Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इस क्रम में आगानी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे. बैठक में बकरीद, कांवड़ यात्रा,सावन मेला के संबंध में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, और सीपी शामिल रहेंगे.

1000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

दरअसल, बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ कानपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी हुई. इसके साथ ही उपद्रवियों ने सड़क पर जमकर तांडव किया. इस बवाल में पुलिस कर्मी, अफसर समेत कई जख्मी हो गए. घटना के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल लोगों की लगातार पहचान की जा रही है. मामले में पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है.

बिल्डर हाजी वसी का बेटा अब्दुल रहमान गिरफ्तार

कानपुर में बीते 3 जून को नई सड़क पर दुकान बंद कराने को लेकर हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में एसआईटी की टीम ने मुख्य साजिशजकर्ताओं में से एक बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रहमान पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है.

कानपुर हिंसा में उपद्रवियों के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

रिपोर्ट्स के मुताबाकि, हिंसा के इलाके में आने वाले बेगमगंज के थानेदार नवाब अहमद और बजरिया के थानेदार संतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि, चमनगंज के इंस्पेक्टर जैनेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि चमनगंज में ही हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात का घर है. यहीं से हिंसा के लिए साजिश की गई थी. कानपुर हिंसा में अब तक 59 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है

Next Article

Exit mobile version