28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM आदित्यनाथ ने Olympic पदक विजेताओं को किया सम्मानित, खेलों को गोद लेगी योगी सरकार

UP News : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को सीएम योगी (CM Yogi) ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की.

UP government honored Olympic players : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), रवि दहिया (Ravi Dahiya) , पीवी सिंधु (PV Sindhu), लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain), बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया. इस दौरान उपमुख्यत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.


सीएम योगी ने बढ़ाई अनुदान राशि

उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपक पुनिया को 50 लाख और महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और विश्व चैम्पियनशिप के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करते थे, जिसे अब बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जा रहा है. इसके अलावा, एशियाई चैम्पियनशिप के लिए प्रदान किया जाने वाला अनुदान 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जा रहा है.

15 लाख रुपये किया गया अनुदान राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सब-जूनियर/जूनियर चैंपियनशिप के लिए राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है. सीनियर चैंपियनशिप के लिए राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा रही है. यदि इन सभी आयोजनों को एक साथ आयोजित किया जाता है, तो अनुदान 1 लाख 12 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया जाएगा.

Also Read: ‘रॉकस्टार’ से कम नहीं हैं Gold Medalist नीरज चोपड़ा, देखें अनसीन तसवीरें
यूपी के 10 खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये

सीेएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती प्रदान करने और पुलिस में डिप्टी एसपी का पद देने के लिए अपनी सहमति दी है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है.

मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के हर गांव में एक खेल मैदान बनाएंगे. प्रदेश सरकार मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी. सरकार दो खेलों को गोद लेगी और अगले 10 सालों तक उनका वित्त ​पोषण करेगी. इसमें से एक खेल कुश्ती है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीते 7 पदक

बता दें, भारत ने इस बार टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं. इसमें एक स्वर्ण, दो रजत और 4 कांस्य पदक है. यह भारत का अब तक का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके पहले भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रद्रशन किया था, जिसमें भारत ने 6 पदक अपने नाम किए थे.

इन खिलाड़ियों ने दिलाया पदक

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू और कुश्ती में रवि दहिया ने देश को रजत पदक जबकि पीवी सिंधु ने बैंडमिंटन में, लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में और बजरंग पूनिया ने कुश्ती में देश को व्यक्तिगत कांस्य पदल दिलाया था. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया था. भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया था.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें