Varanasi News: सीएम योगी ने ‘अर्थ गंगा’ का किया उद्घाटन, बोले- नए युग के लिए प्रस्थान करने जा रही काशी

Varanasi News: यूपी सीएम योगी ने वाराणसी में गंगा पर चलित प्रदर्शनी "अर्थ गंगा" का उद्घाटन किया. विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस समारोह में सीएम के साथ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्वानंद सोनोवा और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2023 7:07 AM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी (Varanasi) में गंगा पर चलित प्रदर्शनी “अर्थ गंगा” का उद्घाटन किया. विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज की रवानगी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस समारोह में सीएम के साथ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्वानंद सोनोवा और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहे.

काशी थल और नभ के साथ जल मार्ग से जुड़ने जा रहा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रिवर क्रूज के सहारे काशी नए युग के लिए प्रस्थान करने जा रहा है. काशी विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विख्यात हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी अपनी पुरातन आत्मा को बनाए रखते हुए वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है. काशी थल और नभ के साथ-साथ अब जल मार्ग से भी जुड़ने जा रहा है. सीएम ने जोर देते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी यात्री क्रूज “गंगा विलास” को कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

क्या कहा मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि एमवी गंगा विलास के उद्घाटन के साथ दुनिया की सबसे लंबे रिवर क्रूज का शुभारंभ होने जा रहा है. यह भारत जलमार्ग के क्षेत्र में नई इतिहास की रचना करेगा और साथ ही रिवर क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. लॉन्च होने के साथ रिवर क्रूज की विशाल अप्रयुक्त क्षमता के इस्तेमाल की शुरुआत होगी.

Also Read: MV Ganga Vilas Inauguration: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को वाराणसी में हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

सीएम योगी ने आगे कहा काशी से हल्दिया तक विगत तीन सा पूर्व हुई पीएम मोदी द्वारा जल परिवहन की शुरुआत की जा चुकी है. अब यात्री सेवा के साथ ही कार्गो सेवा भी काशी से प्रारंभ होगा. पीएम द्वारा यह सौगात काशी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को लोगों को दी गई है.

ये लोग रहे मौजूद

अर्थ गंगा कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, यूपी के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version