Gorakhpur News: सीएम योगी ने कोटेदारों का बढ़ाया 20 रुपये प्रति कुंतल लाभांश, सीएससी का दिया उपहार
गोरखपुर के योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर के 1100 कोटेदारों के साथ गोरखपुर के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे. प्रदेश भर के करीब 80,000 कोटे की दुकानों को लोगों की सुविधा के लिए जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कोटेदारों को उपहार दिया. इसके साथ ही सभी कोटेदारों के लाभांश में 20 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की है. सभी कोटेदार की दुकानों को सीएससी के रूप में विकसित किए जाने के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से की है.
1100 कोटेदार कार्यक्रम में हुए शरीक
गोरखपुर के योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर के 1100 कोटेदारों के साथ गोरखपुर के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे. प्रदेश भर के करीब 80,000 कोटे की दुकानों को लोगों की सुविधा के लिए जनसेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. कोटे की दुकानों को सीएससी के रूप में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम में राज्य सरकार एवं सीएससी गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया. अब लोग राशन की सुविधाओं को लेने के साथ-साथ सरकार की दूसरी सभी ऑनलाइन योजनाओं का भी लाभ ले पाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा…
प्रदेशभर के कोटेदारों का काफी समय से यह मांग थी कि लाभांश को बढ़ाया जाए. पहले कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपये प्रति कुंतल का भुगतान किया जाता था. केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश में लाभांश को 20 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है. कोटेदारों की दुकानों पर सीएसई की सुविधा मिलने पर कोटेदार सक्षम बन सकेंगे और गांव के लोगों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी की सुविधा से सिर्फ 80000 कोटेदार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग भी जुड़ेंगे कोटे की दुकान को व्यवस्थित तरीके से बनाने का काम भी सरकार करने जा रही है.
Also Read: लंदन में भी छाए बाबा बुलडोजर, भारत-इंग्लैंड मैच में बुलडोजर लेकर पहुंचा CM योगी का जबरा फैन, Video Viral
150 रुपये पाने की है ख्वाहिश
इस कार्यक्रम में आए गोरखपुर के कोटेदारों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लाभांश को 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये किया है इससे पहले किसी सरकार ने इनके बारे में सोचा नहीं था. हालांकि इनका मानना है कि जिस तरह से इनके कोटे की दुकानों पर खर्चे और परिश्रम है उनके हिसाब से इन को कम-से-कम लाभांश के रूप में 150 रुपये मिलने चाहिए.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप