Loading election data...

UP News: सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, बोले- रुपये के अभाव में किसी का भी नहीं रुके इलाज

मुख्यमंत्री के गोरखपुर पहुंचने पर जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. इनमें अधिकांश लोग जमीन-जायदाद और इलाज के मामले से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र लेकर आए थे. मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2022 12:36 PM

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मन्दिर के हिन्दू सेवाश्रम में जनता दरबार के दौरान कहा कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए. खासतौर से किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकना चाहिए. इसके लिए अधिकारी गम्भीरता से कार्य करें.

मुख्यमंत्री के गोरखपुर पहुंचने पर जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. इनमें अधिकांश लोग जमीन-जायदाद और इलाज के मामले से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र लेकर आए थे. मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इलाज से जुड़ी लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. स्वास्थ्य से सम्बन्धित जुड़ी समस्याओं को लेकर कई लोगों ने धन देने की गुजारिश की, जिस पर मुख्यमंत्री न उन्हें उचित आश्वासन दिया.

सीएम योगी ने आज सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया.

मन्दिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिन्दू सेवाश्रम गए और वहां फरियादियों की समस्याओं को सुना. उन्होंने वहां आए प्रत्येक व्यक्ति के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया. प्रशासन से जुड़े मामलों को लेकर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को निर्देश दिया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बीआरडी मेडिकल कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शनिवार को कहा कि तीस वर्षों से वह इस मेडिकल कालेज से जुड़े हैं. इसकी दुर्दशा को अपनी आंखों से देखा है. यह कालेज ने लंबे अर्से तक उपेक्षा का शिकार रहा है. इसके अस्तित्व पर ही संकट था.

उन्होंने कहा कि हुक्मरानों का रवैया ऐसा था कि पहिए लगे होते तो यह मेडिकल कालेज कहीं और शिफ्ट हो गया होता. उन्होंने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं. बीआरडी मेडिकल कालेज चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा के बेहतरीन केंद्र के रूप में उभरा है.

Next Article

Exit mobile version