सीएम योगी ने किया UPPSC की नई वेबसाइट का शुभारंभ, OTR से मिलेगा ये लाभ, बनाया जाएगा एकीकृत आयोग…
यूपी में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अब एकीकृत आयोग के जरिए बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा. आयोग बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों का चयन करेगा. टीईटी परीक्षा भी इसके जरिए आयोजित की जाएगी.
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में UPPSC की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने समय पर नियुक्तियां कराने की बात कही. साथ ही ई-अधियाचन की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, नई वेबसाइट युवाओं के लिए उपयोगी होगी. इसके साथ ही शासन और आयोग में बेहतर समन्वय होगा.
अब बार-बार नहीं देना होगा विवरण
सीएम योगी ने कहा कि लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश में बार-बार नहीं देना होगा विवरण, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की व्यवस्था शुरू हुई है. नई व्यवस्था ओटीआर में दर्ज डिटेल्स डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से भी उपलब्ध होगी. साथ ही सरकारी नौकरी के अलग-अलग नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना होगा. ओटीआर में दर्ज जानकारियां भर्ती संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी, जिससे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी.
युवाओं के लिए बेहद उपयोगी होगी नई वेबसाइट
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नियुक्तियां समय पर हों और ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए नई वेबसाइट बेहद उपयोगी होगी. इसके जरिए शासन और आयोग में पहले से बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकेगा.
उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग का किया जाएगा गठन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के समयबद्ध चयन के लिए बेहद गंभीर है. राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से होगा. बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों का चयन इसके जरिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने एकीकृत आयोग के लिए दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद अब नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा आयोजित कराएगा.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं, सफलता का दिया आशीर्वाद…
संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा है, जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. उन्होंने इस दौरान सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा, जिससे इस कार्य को जल्द पूरा कराया जा सके.