CM योगी ने विधानसभा में यूपी के विकास मॉडल का किया जिक्र, कहा- कभी देश के विकास में था बाधक, बदली तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से भी बेहतर है. जी-20 का नेतृत्व करना देश के लिए गौरव की बात है. देश और दुनिया में यूपी की तारीफ हुई. पहले यह हाल था कि यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था. पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश की स्थिति बदली है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान यूपी के विकास मॉडल का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया. जनता की उम्मीदों पर सरकार खरी उतर रही है. प्रदेश की तस्वीर बदली है.
6 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
सीएम योगी ने यूपी में ईज ऑफ डूइंग का लक्ष्य रखते हुए कहा कि विकास की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं. उन्होंने यूपी में एक्सप्रेसवे, रोड कनेक्टिविटी, मेडिकल सुविधाएं, सफाई, कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, डाटा सेंटर, डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश में मल्टीनेशनल कंपनियां गुजरात की जैसी फैक्टरियां बना रही हैं. उत्तर प्रदेश 6 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य हो गया है. जहाज से सब्जियां एक्सपोर्ट की जा रही हैं.
पांच साल में 35 मेडिकल कॉलेज की हुई स्थापना
सीएम योगी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से भी बेहतर है. जी-20 का नेतृत्व करना देश के लिए गौरव की बात है. देश और दुनिया में यूपी की तारीफ हुई. पहले यह हाल था कि यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था. पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश की स्थिति बदली है. उन्होंने कहा कि पांच साल में 35 मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य है. यूपी के शहर अब साफ नजर आते हैं. प्रदेश के8 जनपद देश के टॉप 20 जिलों में शामिल हैं.
डिफेंस कॉरिडोर अब बन गया है ब्रांड
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 तक 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य है. ग्रामीण इलाकों में हर घर नल योजना है. 2017 तक यूपी में सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे और अभी 9 एयरपोर्ट संचालित हैं. डिफेंस कॉरिडोर अब ब्रांड बन गया है. लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी के लिए बजट तैयार किया गया. यूपी अब डेटा सेंटर का हब बन रहा है. औद्योगिक निवेश और रोजगार का माहौल तैयार हो रहा है. प्रयागराज में भव्य कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे.
यूपी ने खुद को विकास के साथ जोड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश का मतलब दंगे वाला, देश के विकास में बाधक बनने वाला प्रदेश के रूप में पहचान थी. लेकिन, पिछले साढ़े पांच सालों में यूपी ने खुद को विकास के साथ जोड़ा. कोरोना कालखंड इसका उदाहरण है. 40 लाख श्रमिक बाहर से वापस यूपी पहुंचे तो उनकी स्किल मैपिंग की गई, रोजगार से जोड़ा गया.
Also Read: UP: विधानसभा से फेसबुक लाइव करना सपा MLA को पड़ा भारी, सतीश महाना ने अतुल प्रधान को दिया ये दंड
डबल इंजन सरकार ने जीवन और जीविका दोनों बचाने का किया काम
सीएम योगी ने कहा कि बेहतरीन कानून व्यवस्था लागू करके देश को एक नया मॉडल दिया. दो करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शौचालय, एक करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन, कोविड काल में 15 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाना सरकार की कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है. डबल इंजन की सरकार ने जीवन और जीविका, दोनों बचाने का कार्य किया.