22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को सराहा महर्षि अष्टावक्र, कालिदास, वैज्ञानिक स्टीफेंस हॉकिंस का दिया उदाहरण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों की प्रतिभा का यह प्रदर्शन बहुत पुरानी है. भारतीय संत महर्षि अष्टावक्र ने, महाकवि कालिदास ने अपनी रचनाओं से और आज के भौतिक विज्ञानी स्टीफेंस हॉकिंस को कौन नहीं जानता है. यह एक बहुत लंबी सीरीज है. यही कारण है कि दिव्यांगजनों को किसी से कम नहीं समझना चाहिए.

Lucknow News: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस की आप सबको बहुत-बहुत बधाई. कहा, ‘आज इस संस्थान में विशिष्ट क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से एक मकाम पाने वालों को बहुत बधाई देता हूं.’ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस दौरान टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में शामिल दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान किया गया था. पैरालंपिक में देश को 19 मेडल मिले थे.

Undefined
Cm योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को सराहा महर्षि अष्टावक्र, कालिदास, वैज्ञानिक स्टीफेंस हॉकिंस का दिया उदाहरण 2

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि यदि दिव्यांगजनों को थोड़ा सा समर्थन कर दिया जाए तो वे भी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दिव्यांगजनों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने ही दिव्यांगजनों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप भी बढ़ाई थी.

इस बीच उन्होंने दिव्यांगों की प्रतिभा का यह प्रदर्शन बहुत पुरानी है. भारतीय संत महर्षि अष्टावक्र ने, महाकवि कालिदास ने अपनी रचनाओं से और आज के भौतिक विज्ञानी स्टीफेंस हॉकिंस को कौन नहीं जानता है. यह एक बहुत लंबी सीरीज है. यही कारण है कि दिव्यांगजनों को किसी से कम नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘दिव्यांगजनों को वैज्ञानिक तकनीकों से और सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी प्रतिभा को बढ़ाया जा सकता है.’ इस बीच उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान सभी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी.

बता दें कि हर साल की तरह इस वर्ष भी दिव्यांगजनों के सम्मान में 3 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित कर रहे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में किया गया था. इस दौरान प्रदेश के 16 दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया.

सीएम योगी जिन लोगों को आज सम्मानित कर रहे थे, उनमें लखनऊ के श्रवण बाधित नंद कुमार अवस्थी को सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा लखनऊ की ही शगुन सिंह को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा इटावा की नीतू द्विवेदी, बदायूं के अजय कुमार, महाराजगंज के राजेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया गया.

Also Read: Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिव्यांगों को करेंगे सम्मानित, 16 प्रतिभाशालियों को मिलेगा पुरस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें