Loading election data...

Agra News: आगरा को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, 88 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Agra News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को आगरा पहुंच चुके हैं. यहां सीएम योगी शहर वासियों को करीब 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. और 88 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

By Shweta Pandey | November 28, 2022 4:53 PM

Agra News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को आगरा पहुंचे. यहां सीएम योगी शहरवासियों को करीब 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. और 88 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. सीएम योगी, माल रोड स्थित तारघर मैदान में प्रबुद्धजनों से संवाद और जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी के इस कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, मेयर और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि सीएम योगी दोपहर को राजकीय वायुयान से खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से पहले वह मैनपुरी गए। जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद बाद आगरा आए. जहां कार्यक्रम स्थल पर मेयर नवीन जैन और भाजपा नेताओं ने सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया. सीएम को पुष्पमाला पहनाई और मेयर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.

करोड़ाें की योजनाओं का किया लोकार्पण- शिलान्यास

सीएम योगी ने आगरा में 487.67 करोड़ रुपये (कुल 88 परियोजनाएं) की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी को उद्योग पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाई गई. इसके बाद मिशन शक्ति पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई.

Next Article

Exit mobile version