नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी पहुंचे बुढ़िया माई के दरबार, मंदिर परिसर में हुए सुंदरीकरण का लिया जायजा

पिपराइच के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही के माड़ापार स्थित आवास से लौटते वक्त सीएम योगी अपराह्न करीब सवा चार बजे कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई के मंदिर पहुंचे. मंदिर में माता की प्रतिमा पर पुष्प आदि अर्पित कर विधि विधान से आराधना और पूजा अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2022 7:03 PM

Gorakhpur News: शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदिशक्ति मां भगवती की स्वरूपा बुढ़िया माई के दरबार में हाजिरी लगाई. कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता के मंदिर में उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और माता से प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में हुए सुंदरीकरण कार्यों का भी जायजा लिया और साथ में मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

पिपराइच के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही के माड़ापार स्थित आवास से लौटते वक्त सीएम योगी अपराह्न करीब सवा चार बजे कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई के मंदिर पहुंचे. मंदिर में माता की प्रतिमा पर पुष्प आदि अर्पित कर विधि विधान से आराधना और पूजा अर्चना की. बुढ़िया माई की आरती उतारने और लोक कल्याण की मंगलकामना कर वह बाहर आए. मंदिर परिसर और यहां स्थित पोखरे  का अवलोकन किया और वहां हुए सुंदरीकरण कार्यों का अवलोकन किया. 

गोरखपुर के कुसमी जंगल में स्थित बुढ़िया माई मंदिर लोक आस्था का बड़ा केंद्र है यहां दूर दराज से लोग मां बुढ़िया माई का दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर काफी लंबे समय से उपेक्षित रहा है लेकिन योगी आदित्यनाथ ने जब पहली बार प्रदेश की कमान संभाली थी तो उन्होंने इस मंदिर को रोड कनेक्टिविटी से जोड़ने के साथ इस मंदिर का सुंदरीकरण कराया यहां मंदिर के साधु को उनकी जरूरी सुविधाओं के हिसाब से उनकी व्यवस्था भी कराई गई.

Also Read: गोरखपुर में 16 करोड़ की सौगात से सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शक्ति उपासना का शुभारंभ, जानें खूबियां

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version