Loading election data...

पीएम मोदी और अमित शाह से ‘गुरूमंत्र’ लेकर वापस यूपी लौटे सीएम योगी, कई अटकलों पर लगा विराम, जानिए कब होगा कैबिनेट विस्तार!

अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद सीएम योगी वापस यूपी लौट आएं हैं. सीएम योगी के दौरे ने जहां प्रदेश की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है तो वहीं, इस दौरे से सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच बढ़ती दूरी की अटकलों पर भी विराम लग गया है. सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 7:27 AM
  • सीएम योगी वापस आये यूपी

  • पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात

  • कई अटकलों पर लगा विराम

अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद सीएम योगी वापस यूपी लौट आएं हैं. सीएम योगी के दौरे ने जहां प्रदेश की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है तो वहीं, इस दौरे से सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच बढ़ती दूरी की अटकलों पर भी विराम लग गया है. सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

बीते दिन सीएम योगी ने पीएम मोदी से करीब 80 मिनट तक मुलाकात की, बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई इसका तो अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि पीएम मोदी ने सीएम योगी से काफी लंबी बातचीत की. आम तौर पर किसी सीएम को पीएम मोदी इतना लंबा वक्त नहीं देते. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में खबर है कि दोनों नेताओं ने अन्य बातों को अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी लंबी चर्चा की है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल हो रह है. लेकिन चुनाव में 6 से 7 महीने ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. इस बैठक को उसी का हिस्सा माना जा रहा है. इसके अलावा यूपी कैबिनेट विस्तार पर भी दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. कैबिनेट में बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद और एके शर्मा शामिल करने को लेकर भी बातचीत हुई है.

जीत के लिए गुरुमंत्रः कहा जा रहा है कि आने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच लंबी बातचीत हुई. पिछले चुनाव में यूपी में एनडीए को 325 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला था. लेकिन पंचायत चुनाव में मिली हार ने पार्टी को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर लिया है. ऐसे में यूपी में जीत के लिए जरूरी है कि सोशल इंजीनियरिंग का लातमेल ठीक से बैठे. इसी कारण जितिन प्रसाद को यूपी में बीजेपी ब्राह्मण चेहरा बनाकर पेश कर रही है. ताकी ब्राह्मण वोट बैंक को रिझाया जा सके.

कई अटकलों पर विरामः सबसे खास बात है कि सीएम योगी के दिल्ली दौरे ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच दूरिया काफी बढ़ गई है. यहां तक की सीएम योगी के जन्मदिन पर पीएम मोदी की ओर से शुभकामना संदेश नहीं दिए जाने को कई लोग इसका प्रमाण बता रहे थे. इस मुलाकात से वो अटकल को भी विराम लग गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version