सुशासन दिवस: सीएम योगी बोले- अटल जी ने अस्थिरता की राजनीति को स्थिरता में बदलने का किया काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी देश के नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत की राजनीति को अस्थिरता के दौर से उबर कर स्थिरता, जवाबदेह और पारदर्शी कैसे बने, इसके प्रति पुरुष थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2022 7:39 PM

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखते हुए परस्पर समन्वय और संवाद को प्राथमिकता दी. उन्होंने अस्थिरता की राजनीति को स्थिरता में बदलने का काम प्रधानमंत्री के रूप में किया.

सीएम योगी ने कहा कि आज वही स्थिरता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभार रही है. उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में भारत की अर्थव्यवस्था उस ब्रिटेन से बढ़ी हुई है, जिसने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया.

विदेश नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से रखने वाले प्रखर राजनेता

रविवार को अटल जयंती को सुशासन दिवस मनाने के मौके पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अटल जी कवि, लेखक, पत्रकार और संवेदनशील जनप्रतिनिधि तो थे, ही साथ-साथ विदेश नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से रखने वाले प्रखर राजनेता भी थे. अटल जी ने अपने छह दशक के सार्वजनिक जीवन में अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से बताया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में मूल्यों और आदर्शों की राजनीति कैसे कर सकता है.

भारत की राजनीति को अस्थिरता के दौर से उबारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी देश के नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत की राजनीति को अस्थिरता के दौर से उबर कर स्थिरता, जवाबदेह और पारदर्शी कैसे बने, इसके प्रति पुरुष थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने देश के सामने गरीब कल्याण, शासन प्रशासन की व्यवस्था, शुचिता और पारदर्शिता के मानक स्थापित किए.

इसके साथ ही भारत को परमाणु संपन्न बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के बुनियादी ढांचे के विकास की कार्य योजना को भी अटल जी ने प्रभावी ढंग से सबके सामने रखा. इस तरह उन्होंने 100 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का काम किया था.

Also Read: वे लौटे लेकिन तिरंगे में लिपटकर…सिक्किम हादसे के जवानों को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
अटल जी की प्रेरणा से जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रही सरकार

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार संवेदनशीलता के प्रतीक पुरुष अटल जी की प्रेरणा से जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रही है. प्रदेश के नौजवानों को मेडिकल की अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए अटल जी की कर्मभूमि लखनऊ पर ही अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की.

Next Article

Exit mobile version