UP: झांसी में बोले सीएम योगी- माफियाओं से मुक्त हुआ बुंदेलखंड, पहले पेश की जाती थी खराब तस्वीर

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड कभी अराजकता व प्राकृतिक संसाधनों पर लूट के लिए जाना जाता था. प्राकृतिक संसाधनों से युक्त होने के बावजूद बुंदेलखंड की खराब तस्वीर देश के सामने पेश की जाती थी. वर्ष 2017 से पहले माफिया गरीबों व व्यापारियों के लिए संकट बने हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2022 2:37 PM

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में 327.48 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के बाद आज कहा कि बुंदेलखंड माफियाओं से मुक्त हुआ है और विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड कभी अराजकता व प्राकृतिक संसाधनों पर लूट के लिए जाना जाता था. प्राकृतिक संसाधनों से युक्त होने के बावजूद बुंदेलखंड की खराब तस्वीर देश के सामने पेश की जाती थी.

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले माफिया गरीबों व व्यापारियों के लिए संकट बने हुए थे. माफिया गरीबों की संपत्ति पर कब्जा कर लेते थे. व्यापारियों की संपत्ति हड़प लेते थे.किसी माफिया ने अगर किसी गरीब या सरकारी जमीन को कब्जा किया होगा अगर अब तक खाली नहीं हुआ है तो वह खाली कराई जायेगी. पहले माफिया व अपराधी पुलिस पर हावी थे. वह पुलिस को परेशान करते थे. आज वही पुलिस माफियाओं पर काल बन कर टूट रही है.

यहां के जिम्मेदार लोगों ने बुंदेलखंड की हमेशा बदरंग तस्वीर ही पेश की, जिसे सुधारने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था. प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. बुंदेलखंड असीम संभावनाओं से भरा हुआ है. पर्यटन के क्षेत्र में यहां असीम संभावना है. जरूरत इस दिशा में काम करने की है. डिफेंस कॉरिडोर के जरिए सरकार का यह प्रयास लगातार जारी है.

भाजपा सरकार में बुंदेलखंड की तस्वीर बदली. पानी की समस्या से जूझने वाले बुंदेलखंड को अब भरपूर पानी मिल रहा है. भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हम बुंदेलखंड के हर गांव व हर घर में जल पहुंचाने के नजदीक पहुंच गये हैं. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से बीमारियों से भी निजात मिलेगी. बहन-बेटियों को जल लेने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि आज बुंदेलखंड में बेहतर कनेक्टिविटी है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी और रोजगार भी मिला है.

Next Article

Exit mobile version