तवांग झड़प: राहुल गांधी के बयान को CM योगी ने बताया शर्मनाक-राष्ट्रविरोधी, कहा- देश और सेना से मांगे माफी
राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश के सामने कोई चुनौती और संकट आता है, तो इनका चरित्र पूरा देश इसी रूप में देखता है. यह भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं. भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम पर उंगली उठाते हैं.
Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में भारत और चीन (China) के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर दिए अपने बयान के बाद विवादों में आ गये हैं. भाजपा इसे सैनिकों का अपमान बताते हुए राहुल गांधी पर हमलावर बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी के बयान को बचकाना और निंदनीय बताते हुए उन्हे देश और सेना के जवानों से माफी मांगने की बात कही है.
राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है बयान
सीएम योगी कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने का प्रयास किया है. उन्होंने भारत विरोधी कृत्यों का परिचय दिया है, जो बेहद शर्मनाक है.
संकट के समय राहुल का यही चरित्र आता है नजर
उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. जब डोकलाम में घुसपैठ हुई थी, तब भी भारतीय जवानों के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करने के बजाय कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे थे. भारत विरोधी कृत्यों का प्रश्रय दे रहे थे, यह बेहद शर्मनाक है. राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश के सामने कोई चुनौती और संकट आता है, तो इनका चरित्र पूरा देश इसी रूप में देखता है. यह भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं. भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम पर उंगली उठाते हैं.
सेना के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की कड़ी निंदा करते हैं और उनसे यह मांग करते हैं कि वह देश, देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे.
राहुल गांधी के इस बयान पर मचाा बवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र पर आरोप लगाया कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है व खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है.
जयपुर में दिया था बयान
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो चीन का खतरा है और मुझे तो वो स्पष्ट है. मैं इसको अब दो-तीन साल से कह रहा हूं वो बिल्कुल स्पष्ट है और केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है मगर उस खतरे को ना छुपाया जा सकेगा और ना ही उसे अनदेखा किया जा सकेगा.
Also Read: PAC Foundation Day: सीएम योगी बोले- शौर्य और पराक्रम है पहचान, चुनौतियों में किया सर्वोत्तम प्रदर्शन…
सरकार पर तथ्य छिपाने की कोशिश का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी तैयारी चल रही है. उनका लद्दाख की तरफ और अरुणाचल की तरफ पूरा आफेंसिव प्रिपेरेशन (युद्ध की तैयारी) चल रहा है. हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है. चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता. हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.