16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी ने कोरोना में अपनों को खो चुके बच्‍चों के साथ की बात और बांटे तोहफे, PM मोदी का सुना कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को सोमवार पीएम केयर्स योजना से लाभान्वित किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से वर्चुअल जुड़े थे. उनके साथ पीएम केयर्स योजना में पात्र गोरखपुर के 11 बच्चों में से 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्‍चे भी मौजूद रहे.

Gorakhpur News: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअली सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने भी श‍िरकत की. उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर में कोरोना के समय बेसहारा हुए बच्चों के साथ उनका भाषण सुना. उन्‍होंने बच्‍चों से कहा, ‘तनिक भी चिंता न करें. सरकार हर पल आपके साथ खड़ी है.’

बच्‍चों में बांटे गए तोहफे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को सोमवार पीएम केयर्स योजना से लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से वर्चुअल जुड़े थे. उनके साथ पीएम केयर्स योजना में पात्र गोरखपुर के 11 बच्चों में से 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्‍चे भी मौजूद रहे. वहीं, अन्य पात्र बच्चों को दूसरे एक कमरे में बैठा कर पीएम का संबोधन सुनाया गया. सीएम योगी ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपहार दिए. उसके साथ ही पीएम की तरफ से आए स्नेह पत्र, पोस्ट ऑफिस में खुले उनके खातों के पासबुक और आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया गया. मुख्यमंत्री की तरफ से इन बच्चों को स्कूल बैग, लंच बॉक्स, वाटर बॉटल व स्‍टेशनरी भेंट की गई.

Also Read: Gorakhpur News: सस्ता सोना के लालच में व्यापारी ने गंवाए थे 8 लाख रुपए, पुलिस ने किया खुलासा
‘बच्‍चों को कोई कमी न हो’

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से संवाद किया और उनका हालचाल जाना. बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. मुख्यमंत्री ने उन्हें खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि आपको अपनी पढ़ाई, भविष्य या अन्य किसी भी बात के लिए परेशान होने की तनिक भी जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार हर पल उनके साथ खड़ी है. उनके सम्मानजनक जीवनयापन से लेकर उनकी पढ़ाई तक की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है.उन्‍होंने गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिला प्रोवेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह को निर्देशित किया कि इन बच्चों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

Also Read: Gorakhpur: CM योगी आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे गोरखपुर, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
किस खाते में भेजी गई रकम?

पीएम केयर्स योजना का लाभ प्रदेश के कुल 441 बच्चों को मिला है. इनमें गोरखपुर के 11 बच्चे भी शामिल हैं. गोरखपुर से पात्र 11 बच्चों में से 2 बालिकाएं और 9 बालक हैं. इन 11 बच्चों में से 3 की आयु 18 वर्ष जबकि 8 बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के हैं. जो बच्चे 18 वर्ष या इससे अधिक हैं, उन्हें इस योजना के तहत 10 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. 18 वर्ष से कम आयु वाले पात्र बच्चों को पात्रता के अनुसार, 4 लाख से लेकर 9 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं. पीएम केयर्स योजना की धनराशि पोस्ट ऑफिस में जिलाधिकारी के गार्जियनशिप में खोले गए खाते में भेजी गई है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें