लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास को एक युग की समाप्ति बताया है. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को सन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपना रिटायरमेंट घोषित किया. जिसके बाद उन्हें भविष्य के लिए शुभकाना देने वालों का तांता लगा रहा.
धोनी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के फैसले से उनके तमाम फैन्स को झटका लगा है. उनके फैँन्स को यह उम्मीद थी कि वो माही को वापस भारतीय टीम की नीली जर्सी में देखेंगे.इस बीच उनके सन्यास लेने की खबर के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और लिखा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी धोनी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेना एक युग की समाप्ति है.
विलक्षण प्रतिभा संपन्न, अद्भुत नायक, धैर्य के प्रतिमान, भारतीय क्रिकेट जगत के जाज्वल्यमान नक्षत्र श्री @msdhoni जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा एक युग की समाप्ति है।
आपने सदैव भारत का मान बढ़ाया है, आप युवाओं की प्रेरणा हैं।
नवीन पारी के लिए मेरी शुभेच्छाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2020
Also Read: यूपी में नाबालिग बच्ची की रेप के बाद काटी जीभ, खेत में मिली लाश, दो गिरफ्तार
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में धोनी को देश का मान और युवाओं का प्रेरणाश्रोत बताया और उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा संपन्न, अछ्वुत नायक, धैर्य के प्रतिमान, भारतीय क्रिकेट जगत के जाज्वल्यमान नक्षत्र एमएस धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा एक युग की समाप्ति है. आपने सदैव भारत का मान बढ़ाया है, आप युवाओं की प्रेरणा हैं. नवीन पारी के लिए मेरी शुभेच्छाएं.
वहीं धोनी के सन्यास लेने की घोषणा के तुरंत बाद ही भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सन्यास की घोषणा कर दी और उन्होंने धोनी के लिए लिखा कि इस सफर में मैं भी आपके साथ हू. जिसपर सीएम योगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने एक ट्वीट में सुरेश रैना को महान खिलाड़ी व यूपी का रत्न बताते हुए उन्हें जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. जिस दौरान सीएम ने उनके धैर्य की चर्चा करते हुए लिखा कि आपका धैर्य-आपका समर्पण भाव प्रेरणास्पद है. उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को आप पर गर्व है.
भारतीय क्रिकेट को अपनी आभा से ऊष्मित करने वाले महान खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश के रत्न श्री @ImRaina जी का खेल जीवन उपलब्धियों से पूरित रहा है।
आपका धैर्य-आपका समर्पण भाव प्रेरणास्पद है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को आप पर गर्व है।
जीवन की नई पारी के लिए मंगलकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2020
बता दें कि भारत को ICC की तीनों महत्वपूर्ण ट्राफी दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. जिसके ठीक बाद भारत के सलामी बल्लेबाज व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी सन्यास की घोषणा कर दी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya